
झांसी। अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोकसभा 2024 शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने झांसी पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हे प्रशस्ति पत्र दिया है।डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र में बताया कि झांसी डीआईजी कलानिधि नैथानी ने अपने परिक्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा 2024 लोकसभा चुनाव निष्पक्ष शांतिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने के साथ अपने अधिनस्थों का सक्रिय पूर्वक पर्यवेक्षण कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा व लग्न के साथ किया है। वर्तमान परिदृश्य में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद लोक सभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने में आप द्वारा सराहनीय योगदान दिया गया। जो आपकी प्रोचालिका नियोजन क्षमता कुशल निर्देशन एवम निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने डीआईजी के सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा








