झांसी। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर से लापता हुई किशोरी का शव नेशनल हाईवे पर पड़ा मिला। वही बाइक सवार युवक गंभीर अवस्था में होने पर उसे उपचार के लिए मेडिकल कोलेज भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश जिला छतरपुर नौगांव निवासी धीरेंद्र रायकवार गांव की रहने वाली किशोरी के साथ बाइक से गत रोज झांसी आ रहा था। जैसे ही यह दोनो बाइक से दिगारा हाईवे पर पहुंचे तभी अज्ञात कारणों के चलते बाइक से गिरकर किशोरी की मौत हो गई युवक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक किशोरी को अपने साथ घर से भगा कर ले जा रहा था।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






