Home उत्तर प्रदेश आधुनिकता के दौर में अंधविश्वास का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, मोठ...

आधुनिकता के दौर में अंधविश्वास का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, मोठ से लेकर झांसी तक फैली लापता युवक की आत्मा की कहानी

28
0

झांसी। आधुनिकता के दौर में भले ही साइंस विज्ञान ने कितनी भी तरक्की कर ली हो। लेकिन अंध विश्वास आज भी कुछ लोगों के जहन में घुसा हुआ है। जिसको लेकर तमाम चर्चाएं बन जाती है। ऐसा ही एक मामला जनपद झांसी का प्रकाश में आया है। जहां झांसी शहर से करीब दो सप्ताह से लापता युवक की खोजबीन में पुलिस लगी है। वही परिजन कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाकर उसकी लाश गायब करने का आरोप लगा रहे। अभी पुलिस इन आरोपों की जांच पड़ताल और लापता युवक की तलाश में लगी ही थी। कि अचानक झांसी शहर से साठ किलो मीटर दूर मोठ से एक शोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमे मोठ निवासी युवक बता रहा झांसी से लापता युवक की आत्मा उसके अंदर आ गई और वह पूरा घटना क्रम बता रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद लापता युवक के परिजनों की दिल की धड़कने तो बढ़ ही गई साथ ही पुलिस के लिए भी यह कहानी उलझी हुई सी हो गई।21 वीं सदी के आधुनिक दौर में चाहे कितनी भी टेक्नोलोजी दुनिया में गई हो। लेकिन अंधविश्वास ने व्यक्ति के जहन में अपनी जड़े इतनी फैला रखी है कि इसका नजारा अक्सर दिखाई देता रहता है। अब तो शोशल मीडिया का जमाना आ गया जिस पर अंधविश्वास जैसी चीजें जंगल में आग की तरह फ़ैल जाती है।ऐसा ही मामला एक जनपद झांसी का है। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट बाहर निवासी इरफान नाम का युवक 16 सितंबर को लापता हो गया। जिसका आज तक कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उसे नाते रिश्तेदारों में काफी तलाश किया लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो वह लोग गत रोज अपने रिश्तेदार के यहां मोठ पहुंचे। जहां उनके रिश्तेदार के यहां के एक युवक ने बताया कि इरफान की आत्मा उसके अंदर आ चुकी है। अब वह कई लोगों को लेकर अपने साथ ले जायेगी। इरफान की आत्मा बोलने वाला वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद पुलिस भी पूरी तरह सक्रिय हो गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही एसपी सिटी ने बताया कि लापता इरफान के परिजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here