Home उत्तर प्रदेश रंजिशन किसान को गोली मारी, आरोपी का तमंचा लोड करते वीडियो वायरल

रंजिशन किसान को गोली मारी, आरोपी का तमंचा लोड करते वीडियो वायरल

30
0

झांसी। पुरानी रंजिश के चलते किसान को खेत पर तमंचे से गोली मार दी। घटना की अंजाम देकर हमला वर फरार हो गए। वही एक आरोपी का तमंचा में गोली लोड करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।जानकारी के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अतपेई में रहने वाले साठ वर्षीय मातादीन आज सुबह अपने खेत पर बकरिया चराने गया था।

उसी दौरान चार लोग आए और गाली गलौज करते हुए एक युवक ने तमंचे से उसे गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। इधर घटना का घायल व्यक्ति के पुत्र ने वीडियो बना लिया। जिसमे हमलावर तमंचे को लोड करते हुए देखा जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इधर एसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जांच पड़ताल कर हमलावरों की तलाश की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का नाम सामने आया है। पीड़ित घटना में चार लोगों का शामिल होना बताया जा रहा है। जिस पर जांच की जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here