
झाँसी। सरकारी मशीनरी के खेल निराले हैं। सड़क पर अभी तेज गति से वाहन चलाने के तो कहीं घर में खड़ी गाड़ी के चालान काटे जाने का मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक और मामला झाँसी में सामने आया है। प्रदुम्न कुमार दीक्षित ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग झांसी से रिटायर अवर अभियंता है। वह बालाजी रोड स्थित भानी देवी इंटर कॉलेज के पीछे अपने परिवार सहित निवास करते हैं। वर्तमान में कुछ समय से वह बीमार चल रहे हैं और उनकी कार यू पी 93 जेड 7677 घर में खड़ी है। गत दिवस उनके मोबाइल पर उरई जिले के डकोर के टोल प्लाजा से ₹350 का चालान काट दिया गया है। सवाल यह है कि जब वाहन वहां से निकला ही नहीं तब चा लन कैसे कट गया। टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। पीड़ित व्यक्ति ने जब यह संबंध में फोन पर बात की तो कहा गया है कि आप संबंधित बैंक की शाखा जाइए वहीं पर चालान चालान की धनराशि जमा होती है। लगातार बढ़ते इस तरह के मामलों की शासन प्रशासन स्तर पर उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और जिस स्तर पर लापरवाही हो उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। हजारों लाखों रुपए इस तरह का वाहन मालिकों से वसूला जा रहा है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






