Home उत्तर प्रदेश धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले आरोपी पर कार्यवाही की

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले आरोपी पर कार्यवाही की

26
0

झांसी। एक व्यक्ति द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने अभद्रता व अपमानजनक टिप्पणी कर देश का माहौल खराब करने व शांति, सुरक्षा भंग करने, दंगा कराने की साजिश करने पर वाले अपराधी पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय ने ट्रस्ट के माध्यम से जिलाधिकारी के द्वारा सरकार को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2024 जिस दिन सारा देश स्वतंत्रता दिवस की खुशी में डूबा हुवा था उसी दिन देश का माहोल खराब करने की मंशा से महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम व आपकी पत्नी हजरते बीबी आयशा सिद्दीका रजिअल्लाहु तआला अन्हा को अपमानित कर अभद्र टिप्पणी का उपयोग किया। जिससे मुस्लिम समुदाय और पूरी दुनिया के मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुँची है। ज्ञापन के माध्यम से मुश्लिम समुदाय ने उक्त व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग की। इस घटना से पूरे भारत के मुसलमानों में गुस्से का माहौल है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। उक्त व्यक्ति ने धार्मिक माहौल खराब किया है। जिसके चलते बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया है जो पूरी तरह से असहनीय है हमारे प्यारे नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का अपमान ईशनिंदा से ज़्यादा है कि आप उनके भी सरदार हैं। दुनिया में कई देशों में ऐसे कृत्य को ईशनिन्दा में रखा गया है और ईश निन्दा की सजा सजा-ए-मौत है। पिछले कुछ वर्षों से भारत में लगातार ऐसी घटनाएँ बढ़ गयी हैं जिसमें इस्लाम धर्म व धर्मगुरुओं व पैग़म्बरे इस्लाम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर लगातार अपमान तिरस्कार किया जा रहा है परन्तु अपराधियों पर कोई कार्यवाही नही की जाती है। सभी ने ज्ञापन के माध्यम से मुश्लिम समुदाय को ठेस पहुंचाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here