झांसी। एससी एसटी आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकारों को दिए गए डायरेक्शन पर देश भर में एससी एसटी समाज के लोग आदेश वापस लेने को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन कर राष्ट्रपति और राज्यपाल संबोधित ज्ञापन भी सौंपे गए। इसी क्रम में झांसी में समाजवादी बाबा साहेब आंबेडकर वाहिनी के तत्वावधान में राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी के आरक्षण को लेकर जो आदेश दिया है वह आदेश वापस होना चाहिए। उन्होंने कहा इस पर पुनः विचार होकर भारत सरकार कानून बनाकर डायरेक्शन को रद्द करे। भारत सरकार एससी एसटी को आरक्षण की नौ वी सूची में शामिल करे। एससी एसटी जाती आर्थिक आधार पर नही होनी चाहिए। जजों की नियुक्ति में आरक्षण लागू किया जाए। आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रघुवीर चौधरी, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






