Home उत्तर प्रदेश स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा देश को सुरक्षित करते हुए अपना बलिदान करने...

स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा देश को सुरक्षित करते हुए अपना बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को भाव भीनी श्रद्धांजलि दी

21
0

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की जनपदवासियों सहित कलेक्ट्रेट परिवार को एवं उनके परिजनों को बधाई दी। जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन करते हुए झांसी व देश के सभी ज्ञात-अज्ञात अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए भारत की आन्तरिक स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपने आपको बलिदान करने वाले वीर सैनिकों को भाव-भीनी श्रद्धांजलि दी।

उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में झांसी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने सन् 1857 में आजादी के लिए जो लड़ाई प्रारंभ की वह भारत की आजादी तक चली, जिसमें झांसी के अनेकानेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने सहयोग भी दिया और अपनी जान की कुर्बानी भी दी। उन्होंने कहा कि हमें अपने बच्चों को भी इन महान विभूतियों के बारे में बताना चाहिए ताकि आजादी हमें कैसे मिली वह भी इसके महत्व को समझ सकें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि हमें जो दायित्व दिये गये हैं उनका अक्षरशः अनुपालन करते हुए लोगों वही व्यवहार करें जो हमें पसंद है। उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या या प्रार्थना पत्र आपके समक्ष आता है तो उसका समय से निस्तारण करें, अपने पटल पर आने वाले समस्त प्रार्थना पत्रों अथवा शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें, यही एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम का आयोजन जनपद के गांव-गांव में आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे देश के प्रति मान-सम्मान और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद किया जा रहा है। देश के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से राष्ट्रोत्सव बन चुका है। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षु आईएस सुश्री देवयानी ने भी स्वतन्त्रता संग्राम की जनपदवासियों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के विकास में अपने पद पर रह कर कैसे दायित्वों का निर्वहन करें के बारे में बताया। आज आजादी की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर झॉसी के एतिहासिक किले पर किए जाने वाले झण्डारोहण की वर्षों पुरानी परम्परा को कायम रखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार द्वारा सपरिवार सहित झण्डारोहण किया गया एवं किले की प्राचीर से उन सभी स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुए नमन किया गया, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत ज़्यादा से ज़्यादा तिरंगा घर, दुकान व अन्य प्रतिष्ठानों पर लगाने एवं राष्ट्रीय झंडे के प्रति आदर सम्मान देने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया । साथ ही साथ लोगों से अपील की गयी कि अगर उन्हें कहीं भी तिरंगा गिरा हुआ, गंदा- मटमैला, कटा हुआ, उल्टा लगा हुआ या अन्य disrespectful condition में मिले तो उसे अनदेखा न करके उसे आदरपूर्वक उठाकर मोड़कर अपने घर में रखें और आदरपूर्वक डिस्पोज़ करें, क्योंकि तिरंगा का सम्मान राष्ट्र सम्मान है । यही हमारे तरफ़ से आजाद भारत को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी । जिलाधिकारी अविनाश कुमार कलेक्ट्रेट में लतीफ अहमद द्वारा बांसुरी वादन के माध्यम से देश प्रेम के गीत प्रस्तुत किए गए, इसके अतिरिक्त राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने उन्हें इस अवसर पर सम्मानित करते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिला अधिकारी न्यायिक श्रीमती श्यामलता आनंद, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अशोक कुमार सिंह, सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार, एएसआई श्री अभिषेक कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here