झांसी। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम जहराहा में दबंगों ने एक वृद्ध महिला ओर उसके पुत्र की मारपीट कर दी। घटना की सूचना पुलिस को देने पर दबंगों ने दोबारा मारपीट की। पीड़ितों ने घटना की लिखित शिकायत करते हुए डीआईजी से कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र के खजराहा निवासी श्रीमती वती पत्नी नदराम ने डीआईजी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव का रहने वाला दबंग ने 27 जुलाई 2027 को उसके पुत्र को दुग्ध की केन मार दी। इसका विरोध करने पर दबंगों ने उसके पुत्र की मारपीट कर दी। घटना की सूचना पुलिस को देने पर दबंगों ने उसके पुत्र और उसकी तथा पति की मारपीट की ओर अब दबंग उसे गांव में नही रहने दे रहे। पीड़िता ने डीआईजी से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






