झांसी। बुधवार को भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को बुंदेलखंड की अपेक्षा वाला बताया और कहा साथ ही इस सरकार की मजबूरी व बेरोजगार युवाओं को निराशा वाला निराश करने वाला बजट कहा।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जैसी उम्मीद थी की बजट में बुंदेलखंड जैसे पिछड़े राज्य का ध्यान रखा जाएगा लेकिन सरकार ने बुंदेलखंडीयो की उम्मीद पर पानी फेर दिया बजट में ना तो बुंदेलखंडी युवाओं को रोजगार पर विचार किया गया ना ही कर्ज से आत्महत्या करते किसानों को कैसे जीवनदान दिया जाए इस पर कोई बात नहीं की और ना ही पलायन करते परिवारों के लिए बुंदेलखंड की भूमि पर रोजगार का कोई विकल्प दिया है ना ही बुंदेलखंड के विकास पर अलग से कोई योजना प्रस्तुत की गई । रावत ने कहा जब तक हम अपना राज नहीं बना लेते किसी सरकार से विकास की उम्मीद रखना बेकार है।राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत ने कहा की बुंदेलखंड की भूमि पर कई विधायक व सांसद हैं , लेकिन फिर भी ना तो बुंदेलखंड निर्माण के लिए कोई बात उठा पता है और ना ही यहां के विकास के लिए कोई बात की जाती है बुंदेलखंड भ्रष्ट अधिकारियों व नेताओं के चंगुल्ले फंस गया है। महंगाई से गृहणी तिलमिला रही है वहीं सरकार फर्जी योजनाओं पर अपनी पीठ थपथपा रही है। रावत ने कहा कि हम अब ऐसा नहीं होने देंगे सड़क पर आकर हमें आंदोलन करना होगा।इस अवसर पर आशीष द्विवेदी, आनंद मुद्गल, प्रभात रावत, प्रद्युम्न मिश्रा, राकेश सारोठिया, राकेश खरे, एमपी सिंह, राजेश तिवारी, अमित यादव, धरण शर्मा , राजेंद्र मिश्रा, श्रुति चड्ढा, मीना रायकवार, सुमन अहिरवार, आद्या मिश्रा, संकेत पटेरिया, सुनील यादव, आनंद तिवारी, आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






