Home Uncategorized किसान दिवस में किसानों ने मटर की फसल को एमएसपी पर खरीदने...

किसान दिवस में किसानों ने मटर की फसल को एमएसपी पर खरीदने की शासन से की मांग

26
0

झांसी। विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत भी उपस्थित रहे। उन्होंने उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का समय से निराकरण करने का सुझाव दिया ताकि किसान अपनी खेती किसानी को है और बेहतर ढंग से करते हुए खेती में लाभ अर्जित कर सके। किसान दिवस के आयोजन पर उपस्थित किसानों के मध्य जिलाधिकारी ने कहा कि किसान को खेती-किसानी के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध कराना एवं उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को संवेदनशील होकर तत्काल निस्तारण किया जाए, इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देते हुए खेती में लाभ कैसे प्राप्त हो और उत्पादन को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उन्हें उनकी उपज का बेहतर दाम दिलाया जा सके पर फोकस किए जाने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित किसानों को जनपद में 20 जुलाई को आयोजित होने वाले वन महोत्सव की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्रीय कृषि कर्मचारी एटीएम/बीटीएम, रोजगार सेवक एवं सचिव के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर से आप सभी को वृक्षारोपण हेतु पौध उपलब्ध कराई जा रही है। किसान सम्मान निधि के लाभार्थी एवं अन्य किसान आप सभी वृक्षारोपण करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” अवश्य लगाएं। किसान दिवस पर आयोजित बैठक में किसानों द्वारा की गई विभिन्न शिकायतों पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊरानीपुर द्वारा प्रांगण के हरे पेड़ कटवाए जाने हुई एवं सरकारी भूमि पर बिल्डर द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कमेटी गठित कर जांच किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों की शिकायत पर कृषि रक्षा रसायन/उर्वरक की प्राइवेट दुकानों पर छापामार कार्रवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि सभी दुकानों पर रेटलिस्ट लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को ओवर रेटिंग से बचाया जा सके। बैठक में किसानों द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत क्षतिग्रस्त सड़कों की शिकायत की पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी सड़कों को कार्रदायी संस्था द्वारा ठीक कराए जाने के उपरांत ही उक्त योजना को हस्तांतरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों का विभिन्न स्तर से सत्यापन कराया जा रहा है। यदि कोई सड़क क्षतिग्रस्त है उसकी जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि उसे भी ठीक कराया जा सके। आयोजित किसान दिवस की बैठक में डीडी कृषि ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा की खरीफ के मौसम में जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने किसानों को बताया कि जनपद में सोलर पम्प के लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन प्राप्त होने पर इच्छुक किसान ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए आवेदन करना सुनिश्चित करें। योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ की शर्त पर प्राप्त होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने फसल बीमा और फार्मर रजिस्ट्री की भी जानकारी दी और फार्मर रजिस्ट्री बेहद महत्वपूर्ण है। इसे किसान द्वारा अवश्य कराया जाए। किसान नेता गौरीशंकर बिदुआ ने उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊरानीपुर श्रीमती डिंपल केन की शिकायत करते हुए बताया कि उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मऊरानीपुर द्वारा कार्यालय प्रांगण में लगे सालों पुरानी हरे पेड़ों को कटवा दिये है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभागीय भूमि पर अतिक्रमण कराते हुए बिल्डर्स को लाभ पहुंचाया है। जिलाधिकारी ने उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल डीडी कृषि को कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए। किसान दिवस में किसान नेता महेंद्र शर्मा ने विद्युत विभाग पर निशाना साधते हुए क्षेत्र में हो रही समस्याओं की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में ट्रांसफार्मर 3 से 4 माह से खराब है। जिलाधिकारी ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नियमत: 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलना चाहिए परंतु ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदले जाने के निर्देश दिए। बैठक में किसान नेता कमलेश लम्बदार में ने जनपद में मटर की फसल को एमएसपी की गारंटी के अंतर्गत खरीदे जाने की मांग की, उन्होंने बताया कि जनपद में मटर की फसल का उत्पादन अधिक है परंतु मंडी में फसल बेचने पर किसानों को नुकसान होता है लागत भी नहीं निकलती है सरकार द्वारा मटर की फसल को एमएसपी पर खरीदा जाए। उन्होने किसानों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाने हेतु क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एक दिन निश्चित किए जाने की मांग रखी ताकि किसानों को 4 व्हीलर और 2 व्हीलर वाहनों का लाइसेंस बिना किसी परेशानी के प्राप्त हो सके। किसान बैठक में जगत पाल मिश्रा खजराहा टहरौली ने बताया कि विजना,खजराहा,नोटा,मौज़ा नाले के 05 चैक डैम के गेट बंद कर दिए जाएं तो लगभग 200 एकड़ की भूमि पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने तहसील स्तर पर भी किसान गोष्ठी आयोजित कराए जाने का सुझाव दिया। बैठक में किसान प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह पुरातनी ने कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र में जिप्सम की मांग की ताकि किसानों की भूमि में उर्वरा शक्ति में बढ़ोतरी हो और उत्पादन में भी सुधार किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, उप कृषि निदेशक एम पी सिंह, एलडीएम अजय शर्मा, डीडीएम नाबार्ड भूपेश पाल, अधिशासी अभियंता बेतवा उमेश कुमार, दीपक कुशवाहा, जिला प्रबंधक इफ्को/टोक्यो मुकेश सिंह सहित लघु सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा किसानगण उपस्थित रहें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here