Home Uncategorized कांवड़ यात्रा के रूट वाले मार्ग हों दुरुस्त/गड्ढामुक्त और साफ-सुधरे : जिलाधिकारी...

कांवड़ यात्रा के रूट वाले मार्ग हों दुरुस्त/गड्ढामुक्त और साफ-सुधरे : जिलाधिकारी कांवड़ यात्रा को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष एवं पुलिस बीट अपने अपने क्षेत्र में रहे भ्रमण शील

25
0

झांसी। आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने तहसील मऊरानीपुर में केदारेश्वर महादेव मंदिर में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लें और प्रमुख मंदिर शिवालय/कांवड़ियों से संबंधित प्रमुख मार्ग के आस-पास भ्रमणशील रहकर मौके का मुआयना करें, किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने केदारेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार कोई असुविधा न हो, सहज ही मंदिर में जलाभिषेक किया जा सके। उन्होंने बैरिकेटिंग लगाते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। मन्दिर का भ्रमण करते हुए साफ सफाई के व्यापक इंतजाम करने तथा नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम ओरछाधाम से आने वाले श्रद्धालुओं की कांवड़ यात्रा में जिन लोगों की ड्यूटी लगी है उनको आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी यह ध्यान रखें कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। एंबुलेंस सेवा, सड़कों पर गड्ढे आदि को प्रत्येक दशा में दुरुस्त कर लिया जाए। अगर कोई व्यक्ति कांवड़ यात्रा के समय चोटिल हो जाता है तो उसको शीघ्र से शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करें। रात्रि विश्राम के लिए जहां श्रद्धालु रुके हुए हों उनकी बेसिक व्यवस्थाओं को जाकर जरूर चेक कर लें की व्यवस्थाएं पूर्ण है या नहीं साथ ही रास्ते के आस-पास कोई झाड़-झाड़ी इत्यादि ना रहे। जिलाधिकारी ने कांवड़ यात्रा में लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई घटना घटती है तो यथाशीघ्र एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस को जरूर बताएं। उन्होने सुझाव देते हुए कहा कि सभी लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए जिससे सूचनाओं का आदान प्रदान आसानी से किया जा सकें। जिसे जो क्षेत्र आवंटित किया गया है वह अपने क्षेत्र का भ्रमण समय रहते हुए कर लें तथा थानाध्यक्ष के साथ गहनता से स्थलीय निरीक्षण भी कर लें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ओरछा धाम से जल लाने वाले श्रद्धालुओं/कावड़ियों हेतु साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा पर्याप्त जल आदि की व्यवस्थाओं को जल्द ही सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी के पास क्षेत्र के विद्युत, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों या कर्मचारी के नंबर प्रत्येक दशा में होना चाहिए। जिससे समस्या को मौके पर ही निस्तारण किया जा सकें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने कहा यह भी देख लिया जाए कि कोई भी श्रद्धालु रॉन्ग साइड पर तो नहीं चल रहा है। कांवड़ यात्रियों के मार्ग का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने रोड पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जो रूट कांवड़ यात्रा के लिए निर्धारित हैं उन पर ढीले ढाले विद्युत तार एवं जर्जर तार किसी भी दशा में ना दिखें उनको प्रत्येक दशा में चेक कर लिया जाए एवं यह भी सुनिश्चित कर लें की किसी भी खंभे में करंट ना उतर रहा हो, इस आशय का एक प्रमाण पत्र दिए जाने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मऊरानीपुर को सड़कों के मेनहोल किसी भी दशा में खुले ना रहें। खुले नालों के आसपास चेतावनी के प्रतीक चिन्ह भी लगवाए जाएं ताकि जलभराव की स्थिति में किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकें। इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर रेट लिस्ट लगाए जाने के भी निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को अनावश्यक भोजन का अधिक पैसा न देना पड़े। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन प्रधानों के साथ जिन गांव से अथवा आसपास के सड़कों से कांवड़ यात्रा निकलती है उनके साथ बैठक कर कांवड़ यात्रियों के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। डी0जे0 संचालक मा0 सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ही डी0जे0 बजाएं। उन्होंने कहा कि जो कांवड़ यात्रा के रूट पर मीट की दुकान हैं, उन्हें प्रत्येक दशा में बंद कराया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, जल निगम, तहसीलदार, थानाध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here