झांसी। बरुआ सागर थाना क्षेत्र निवासी 42 वर्षीय युवक घर से तीन दिन से लापता था। देर रात उसने मोबाइल से सूचना देते हुए परिजनों से कहा कि वह नदी में कूदकर आत्महत्या कर रहा ओर नदी में छलांग लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक बरुआ सागर थाना क्षेत्र के सिनोरा गांव निवासी संजीव बालमिक तीन दिन पूर्व पारिवारिक विवाद होने पर घर से चला गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों के मुताबिक देर रात संजीव ने अपने बेटे राज को फोन पर बताया कि वह नोट घट पुल पर है और आत्महत्या करने के लिए नदी में कूद रहा है। इस सूचना पर जब तक पुलिस ओर परिजन मौके पर पहुंचे तब तक संजीव नदी में कूद चुका था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संजीव को नदी से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






