झांसी। किसान गोष्ठी सम्मेलन में आए उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की मोदी सरकार ने खेती किसानी को ताकत दी है, किसान निधि योजना से किसानों को साहूकारों से छुटकारा दिलवाया है। गुरुवार को दीनदयाल सभागार में झांसी जालौन जिले की किसान संगोष्ठी में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की मोदी सरकार ने किसानों के हित में लगातार कार्य किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के किसानों को खरीफ की फसल लगाने से पहले दलहन, तिलहन की कीमत में इजाफा किया। देश आत्मनिर्भर बनाए जाने को तिलहन दलहन की फसल का से पहले कीमत में इजाफा किया। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ने 18 जून को 9 करोड़ तीस लाख किसानों को किसान सम्मान निधि 20 हजार करोड़ ओर यूपी के किसानों दो करोड़ नौ लाख किसानों को 4 हजार 376 करोड़ रुपए पहुंचा दिए। जिससे किसानों को अब खरीफ की फसल, पानी, खाद, बीज के लिए किसी साहुकार के पास नही जाना होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधान मंत्री ने खेती किसानी को ताकत दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






