झांसी। रजिस्ट्रार कार्यालय में उस समय हंगामा हो गया। जब एक युवक ने अपने भाई को बहला फुसला कर एग्रीमेंट के नाम पर अज्ञात लोगों पर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया। इस पर जब पीड़ित ने दस्तावेज मांगे तो कार्यालय में दस्तावेज उपस्थित नही मिले। आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले रजिस्ट्री उठाकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक रक्सा राजापुर रोड निवासी राजेश सिंह ने बताया कि कुछ लोगों लहर गिर्द निवासी से उसने दस कभी बीस हजार करके पचास हजार रुपया उधार लिया था। आज वह लोग घर आए और उधारी के रुपए के एवज में तीस फुट जमीन का एग्रीमेंट कराने की बात कहकर उसे तहसील ले आए। राजेश के भाई राहुल यादव ने बताया कि उसे आशंका हुई तो वह पीछे से पुरानी तहसील रजिस्ट्रार कार्यालय आया यहां उसने अपने भाई राजेश से पूछताछ की तो उसे गड़बड़ झाला लगा। उसने रजिस्ट्रार कार्यालय में एग्रीमेंट कराने के दस्तावेज मांगे तो उसे यह कहा गया कि दस्तावेज वह लोग खुद लेकर चले गए। राहुल का आरोप है कि मिली भगत से विपक्षी लोगों ने एग्रीमेंट की जगह धोखाधड़ी करके अधिक जमीन की रजिस्ट्री करा ली और विभाग के कुछ लोग मिले हुए है। उसने बताया कि उसके भाई के साथ धोखाधड़ी की गई है, ओर विभाग वाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। उसका आरोप है कि जब भाई की कार्यालय में फोटो खींच गई अंगूठे लग गए तो दस्तावेज कैसे नही मिल रहे कार्यालय में। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित अधिकारी ने बताया कि वह अभी जांच पड़ताल कर रहे है शाम को बताएंगे पूरे मामले की जानकारी।वही देर शाम पांच बजे रजिस्ट्रार अधिकारी सुभाष ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके कार्यलय में नही हुआ। न ही कोई एग्रीमेंट हुआ और न ही कोई रजिस्ट्री हुई। उन्होंने बताया कि बाहर कैंप्स में दो डिड राइटरों का आपसी विवाद है इसी को लेकर उन लोगों द्वारा फर्जी रजिस्ट्री करने की अफवाह फैलाई गई थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






