Home उत्तर प्रदेश ट्रक और बाइक की हुई जोरदार भिडंत,एक युवक गंभीर रूप से घायल

ट्रक और बाइक की हुई जोरदार भिडंत,एक युवक गंभीर रूप से घायल

24
0

झांसी। कस्बा से दो किलोमीटर आगे मोतीबाई राजाराम महाविद्यालय के पास मऊरानीपुर गरौठा मार्ग पर ट्रक एवं बाइक की जोरदार भिडंत हो गई ।जानकारी के अनुसार ग्राम गुढा लक्ष्मण नगर निवासी सुरेश पुत्र लच्छू अहिरवार अपनी बाइक यूपी 93 एवाई 6496 से अपने घर लक्ष्मन नगर जा रहा था तभी मऊरानीपुर की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर यूपी 77 टी 0168 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली से एसआई राम जी पटेल पुलिस कांस्टेबल राहुल ,राजू पाल एवं गार्ड सुरेन्द्र शर्मा तत्काल घटना स्थल पर जा पहुंचे और घायल को तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर उसका प्राथमिक उपचार कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे झांसी रेफर कर दिया। बता दें कि मोतीबाई राजाराम महाविद्यालय के पास खतरनाक मोड़ होने के कारण कई सालों से लगातार एक्सीडेंट होते आ रहे हैं लेकिन पी डब्लू डी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी वहां पर अभी तक डिवाइडर नहीं बनवाया गया और ना ही मार्ग पर कोई दिशा निर्देशक चिन्ह के बोर्ड लगाए गए है,जिससे आए दिन इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाएं घटित होती रहती है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here