
झांसी। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्मार्ट सिटी योजना के तहत के शहर के लक्ष्मी ताल, पानी वाली धर्मशाला और लक्ष्मी तालाब का लाखों करोड़ों रूपयो सौंदरीय करण कराया गया था। तालाबों में रंग बिरंगी और देशी विदेशी मछलिया भी छोड़ी गई थी। लेकिन इनके रख रखाव का तरीका सुरक्षा ठीक नही। जिसके चलते लक्ष्मी तलाब में आज हजारों मछलियां मर चुकी और इन मछलियों को राहगीरों ने देखा तो लूट कर ले जा रहे। सुबह से चल रही इस खुली लूट का किसी भी जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। लेकिन सरकार के राजस्व को तो करोड़ो की क्षति हो रही। सूत्र बताते है कि किसी ने रात को लक्ष्मी तालाब में जहरीला पदार्थ मिला दिया जिसके चलते मछलियां मर रही है। वही कुछ लोगों का कहना है कि साफ सफाई न होने से पानी जहरीला हो गया और मछलियां बाहर निकल कर मर रही है। फिलहाल अभी लूट मची है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






