Home उत्तर प्रदेश विद्युत समस्या को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

विद्युत समस्या को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

25
0

झांसी। नगर में पारा 48 को पार कर रहा है और आए दिन अधिक गर्मी के करण आग लग रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेश है की बिजली की कटौती नही की जाए मगर बिजली विभाग मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रख कर बिजली की लाईन काटने की घटना सामने आई है। आज महाराणा प्रताप नगर वार्ड नं0-32 में काटी गई विद्युत लाईन को पुनः जोड़ने हेतु प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि हमारे मुहल्ले में बिजली बार-बार काट दी जाती है जिससे भीषण गर्मी में बच्चे और बूढ़े लोगों की मरणासन्न अवस्था में पहुंच गये है। सभी मुहल्लेवासी को अधिक परेशान का सामना करना पड़ता है।मोहल्ले वासियों ने दिए गए ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि अगर हमारे मुहल्ले से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसका जिम्मेदार विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन होगा मोहल्ले वासियों ने आग्रह किया है कि एस०डी०ओ० एवं जे०ई० को आदेशित करके विद्युत लाईन को जोड़ा जाये। मोहल्ले वासियों कहना है कि वहां पर विद्युतीकरण होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। और विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा यह रिपोर्ट लगाई जाती है कि यहां पर विद्युती है ही नही इस मौके पर मोहल्ले के राजीव सिंह, इंदु गुप्ता, राहुल कांकने, सत्येंद्र, विद्यासागर, रघुवीर राय, आदि लोग सहित बुजुर्ग एवं महिलाएं उपस्थित रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here