झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी ताल में एक चालीस वर्षीय युवक का शव उतराता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। वही मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही। परिजनों ने बताया की मृतक कल दोपहर से घर से गायब था। जानकारी के मुताबिक बड़ागांव गेट बाहर निषाद नगर निवासी राजाराम चालीस वर्षीय मछली पालन का कार्य करता है। वह सोमवार की दोपहर घर से निकला था। इसके बाद घर लोट कर नही आया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। आज सूचना मिली की उसका शव लक्ष्मी ताल में पड़ा है। इस सूचना पर पुलिस ओर परिजन पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि व्यापार के लेन देन को लेकर राजाराम की उसके साथी ने ही हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्ट्म के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






