
झांसी। आस्था और क्रांतिकारी को नमन कर हजारों की भीड़ के साथ जुलूस निकाल कर भिड़ का शक्ति प्रदर्शन के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने लक्ष्मी गेट बाहर स्थित सिद्ध पीठ मां काली के मंदिर में मत्था टेकने के बाद मानिक चौक स्थित क्रांतिकारी चंद्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपना नामांकन जुलूस निकाला। जुलूस में युवा जवान, बुजुर्ग महिलाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। भारी संख्या में भिड़ का सैलाब लेकर प्रदीप जैन ने शहर क्षेत्र के कई इलाकों में अपना जुलूस निकाला और आम जनता से वोट देकर विजई बनाने की अपील के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां सुरक्षा की दृष्टि से लगी बेरिकेटिंग के पास जुलूस रोक कर प्रदीप जैन अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में दाखिल हुए और नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र जमा करने के बाद बाहर आए पूर्व मंत्री ने कहा कि आज बुंदेलखंड और झांसी ललितपुर की जनता को अपना हिसाब लेने का समय आ गया है। पिछले पांच वर्षो का बुंदेलखंड की जनता बेरोजगार नौजवान अपना हिसाब इस चुनाव में लेंगे। वही उन्होंने मीडिया के सवाल समाजवादी पार्टी में हुए अपराध पर कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार में जो अपराध होता था उससे ज्यादा इस सरकार में अपराध हुआ है। लोग परेशान है, किसी की सुनी नही जा रही। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार बड़ा चुनाव लड़ रहा है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, मनीराम कुशवाह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






