झांसी। विश्विद्यालय और हॉस्टल से निष्काशित हुए छात्र के साथ सुरक्षा गार्डों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी सफाई देते हुए विश्विद्यालय प्रशासन ने बताया की वह नशे का आदि था और उसकी इन्ही अभद्र हरकतों के चलते उसे छह अप्रैल को होस्टल और विश्विद्यालय से निष्काशित किया जा चुका है।जानकारी के मुताबिक शोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मरोइत के वीडियो में बताया गया कि यह वीडियो लार्ड बुद्ध हॉस्टल का है। वीडियो में इस छात्र को विश्विद्यालय का सुरक्षा कर्मी डंडे और लात घुसे से मारपीट कर रहे है। इस मामले में विश्विद्यालय प्रशासन ने बताया की छात्र नशे का आदि था और वह स्टाफ के साथ छात्रों के साथ अभद्रता मारपीट करता था। इसलिए उसे छह अप्रैल को होस्टल और कॉलेज से निष्काशित कर दिया गया था। इसके बाद वह गत दिवस जबरन होस्टल में घुसकर छात्रों से गाली गलौज अभद्रता कर रहा था जिस पर सुरक्षा कर्मियों ने बल प्रयोग कर उसे पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। छात्र का नाम रोहित देशवाल निवासी हरियाणा बताया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






