

झांसी। होली के त्योहार पर शराब के नशे में धुत बिगड़ैलों ने तेज रफ्तार व लापरवाही से कार चलाते हुए विद्युत पोल, एटीएम, सहित फुटपाथ पर लगे ठेले और एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में कई लोगों का काफी नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी युवकों को हिरासत में लेकर और उनकी कार कब्जे में लिया है।जानकारी के मुताबिक 25/26 की रात बबीना थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक न्यू चार पहिया गाड़ी तेज रफ्तार में चार युवक दौड़ा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थे की कई लोग बाल बाल उसकी चपेट में आने से बच गए। लेकिन गाड़ी चला रहे चारों शराबी बिगड़ैल युवकों ने विद्युत पोल को जोरदार टक्कर मरते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पास में लगे सीबीआई के एटीएम में उन्होंने गाड़ी से टक्कर मार दी। वही इसके बाद वह सभी गाड़ी लेकर भागने का प्रयास करने लगे और पास में बनी एक दुकान की शटर को तोड़ते हुए अंदर घुस और उसमे रखी कार को टक्कर मार दी। जब तक लोग समझ पाते तब तक गाड़ी सवार शराबियो ने सड़क किनारे खड़े मोमोज के ठेले को कुचल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शराबी युवकों को हिरासत में लेकर उनकी कार जब्त कर ली है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






