Home उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

शादी अनुदान योजना ऑन लाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

27
0

झांसी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण पाल सिंह द्वारा अवगत कराया गया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान योजनान्तर्गत द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में निदेशालय, पिछड़ा वर्ग उ०प्र० लखनऊ द्वारा 150.40 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। योजनान्तर्गत अन्य पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा के अन्तर्गत होनी चाहिये अर्थात शहरी क्षेत्र में रु0 56,460 एवं ग्रामीण क्षेत्र में रु0 46,080 प्रति वर्ष से अधिक न हो, अपनी पुत्री की शादी अनुदान हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। जिसमें शासनादेश के अनुसार प्रथम आवत- प्रथम पावत के सिद्धान्त के अनुरुप पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला अथवा दिव्यांगजन आवेदकों को वरीयता क्रम में रखते हुये शादी अनुदान राशि 20000.00 प्रत्येक लाभार्थी की दर से वितरण करने की कार्यवाही की जायेगी। अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक समुदाय को छोडकर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी अनुदान योजनान्तर्गत इच्छु आवेदक, विभागीय वेबसाइट www.shaadianudan.upsdegov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से जनसेवा केन्द्र, लोकवाणी केन्द्र, साईवर कैफे, निजी इण्टरनेट से निर्देशों के अनुसार ऑनलाईन आवेदन करके आवेदन पत्र सम्बन्धित उपजिलाधकारी/खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में जमा किया जायेगा। उक्त योजनाओं की विस्तृत दिशा-निर्देश उक्त वेसासाइट पर प्रदर्शित है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here