Home उत्तर प्रदेश आजादी में कलम का भी योगदान रहा, पत्रकारों ने किया ध्वजारोहण

आजादी में कलम का भी योगदान रहा, पत्रकारों ने किया ध्वजारोहण

23
0

झांसी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में पत्रकारों ने गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में ध्वजारोहण किया।75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इलाईट चौराहा स्थित अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने ध्वजारोहण किया। देश की आजादी में शहीद हुए देश भक्तों को नमन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू ने कहा कि देश की आजादी में कलम का भी बड़ा योगदान रहा है। ऐसे में पूरा देश देशभक्ति में डूबा है। वही झांसी मीडिया क्लब के उपाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि पत्रकारों को एक जुट होकर कार्य करना चाहिए। कलम को रोकने का हमेशा से प्रयास होता रहा है और होता रहेगा। लेकिन कलम के सिपाहियो को बिना रुके बिना डरे अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए देश हित समाज हित में कार्य करना चाहिए। वही झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पत्रकार राजीव सक्सेना, अमित रावत , राहुल कोस्टा, नवीन यादव, बृजेश साहू, वासु, मनोज आर्य, विक्रम पटेल, रवि साहू, रानू साहू, राहुल उपाध्याय, महेंद्र राज साहू, विष्णु खटीक, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here