झाँसी। समाजवादी पार्टी के प्रधान कार्यालय जीवन शाह में भारत देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक छोटे लोहिया श्रद्धेय जनेश्वर 14 वीं पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस दौरान विचार गोष्ठी कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई । छोटे लोहिया जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राजनेता थे समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ़ निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध हुए वे कई बार लोकसभा व राज्यसभा के सदस्य रहे व समाजवाद के मुखर वक्ता थे छोटे लोहिया । जनेश्वर मिश्र जब तक रहे उन्हें समाजवादी पार्टी का थिंक टैंक माना जाता था वह कहते थे कि समाजवाद सिर्फ सियासी लफ्ज नहीं बल्कि यह किसी भी समाज का संपूर्ण आधार थे। एस सी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव विजय झासिया ने कहा कि छोटे लोहिया मिश्र जी ने छात्रों के मुद्दों पर कई बार आंदोलन किए जिसमें छात्रों ने उनका बढ़-चढ़कर साथ दिया उन्होंने कई युवाओं को समाजवादी संघर्ष और विचार से जोड़कर राजनीतिक सक्रियता प्रदान की । जिला महासचिव विजय कुशवाहा ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जी ने हमेशा गरीब और शोषित लोगों के लिए संघर्ष किया जिससे उन्हें समाजवादी चिंतक के रूप में याद किया जाता है । इस अवसर पर प्रदेश सचिव दीपाली रायकवार, बबीना विधान सभा अध्यक्ष संजय पाल , परमानंद कुशवाहा, स्वदेश यादव, आमिर खान, आदित्य प्रताप सिंह, अमित यादव, मीरा रायकवार, कार्यालय प्रभारी शशांक यादव श्याम, विश्वप्रताप सिंह यादव, सौरव वर्मा, महिपत झा, प्रवीण यादव, साहब सिंह यादव, शहनवाज खान, अनिल कुमार झासिया, आरिफ खान सहित अनेक सपाई मौजूद रहे। संचालन विजय कुशवाहा ने किया आभार संजय पाल ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






