Home उत्तर प्रदेश आप के कार्यालय में पहुंची पुलिस, धर्म परिवर्तन की मिली थी शिकायत,...

आप के कार्यालय में पहुंची पुलिस, धर्म परिवर्तन की मिली थी शिकायत, शिक्षा संबंधी नही मिल दस्तावेज

22
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र महावीरन मोहल्ले में स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंची पुलिस को धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली थी। इस शिकायत पर पुलिस ने वहां से तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वही पुलिस को वहां से मिले दस्तावेजों में कोई भी शिक्षा से संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। राष्ट्रभक्त संगठन ने पुलिस से की थी शिकायत पर हुई कार्यवाही।शनिवार को राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने प्रेमनगर पुलिस को सूचना देते हुए बताया की प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित महावीरन मोहल्ला स्थित कलारी के पास बने एक मकान में आम आदमी पार्टी का कार्यालय का बोर्ड लगा है। यहां पर कोचिंग पढ़ाने के नाम पर महिलाओं ओर किशोरी, बच्चे आदि को धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इस शिकायत पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वही पुलिस ने मौके से कई दस्तावेज कब्जे में ले लिए। पुलिस ने जब उनकी जांच पड़ताल की तो पुलिस को शिक्षा से संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले। इधर पुलिस हिरासत में लिए गए तीन युवकों से पूछताछ कर रही है। वही क्षेत्रीय लोगों ओर कोचिंग चलाने वालों का कहना है की धर्म परिवर्तन जैसा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, सिर्फ यहां कोचिंग संचालित होती है। किसी ने गलत सूचना दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here