Home उत्तर प्रदेश सड़क खोदकर बनाया जा रहा बेसमेंट, नगर निगम, जेडीए बेखबर, क्षेत्रवासियो से...

सड़क खोदकर बनाया जा रहा बेसमेंट, नगर निगम, जेडीए बेखबर, क्षेत्रवासियो से हो रहा झगड़ा

25
0

झांसी। दबंगों ने सारे नियम कानून ताक पर रखकर बिना किसी अनुमति के सरकारी सड़क को खोदकर बेसमेंट बनाना शुरू कर दिया। जिससे क्षेत्रवासियो को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर क्षेत्र वासियों और दबंगों में कई बार विवाद की स्थिति हो चुकी। फिलहाल तमाम शिकायते करने के बाद भी नगर निगम और जेडीए ने दबंग के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की।झांसी के प्रमुख इलाईट चौराहे से सीपरी जाने वाले मार्ग आयकर विभाग के कार्यालय के पहले बने एक कॉम्प्लेक्स के आगे दबंगों ने बेसमेंट बनाने के लिए सरकारी सड़क को खोद डाला और बेसमेंट बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे वहां रहने वाले गोश्वमी कंपाउंड निवासी लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर वहां रहने वाले अंकुर खत्री, आशीष आदि ने जेडीए और नगर निगम को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। लेकिन दोनो ही विभाग अपनी जिम्मेदारी न समझते हुए बिना कार्यवाही के सिर्फ हिदायत देकर इतिश्री कर ली। जिसको लेकर क्षेत्रवासियो ओर दबंग का प्रतिदिन विवाद हो रहा है। आज दोपहर इसी अवैध बेसमेंट को लेकर विवाद गहरा गया और सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्ष को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। पुलिस ने क्षेत्रवासियो को जेडीए और नगर निगम में शिकायत करने की सलाह दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here