Home उत्तर प्रदेश नाबालिग लड़की की तलाश में झांसी में भोपाल पुलिस का छापा बिजौली...

नाबालिग लड़की की तलाश में झांसी में भोपाल पुलिस का छापा बिजौली के राजगढ़ से नाबालिग लड़की बरामद प्रेमी युवक को हिरासत में लिया प्रेमी युगल को भोपाल ले गई म.प्र.पुलिस

29
0

झांसी। बीते एक सप्ताह पूर्व म.प्र.के भोपाल से भगाकर लाई गई नाबालिग लड़की को म.प्र.की भोपाल पुलिस ने थाना प्रेम नगर की बिजौली पुलिस के सहयोग से छापामार कर राजगढ़ से बरामद कर लिया भोपाल पुलिस युवक और लड़की को अपने साथ भोपाल लेकर चली गई शुक्रवार सुबह अचानक म. प्र.पुलिस की छापामारी से लोगों में हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि थाना प्रेमनगर क्षेत्र अन्तर्गत राजगढ़ में रहने वाला सोहेल पुत्र शहीद निवासी शांति नगर राजगढ़ कुछ साल पहले अपने माता पिता के साथ म.प्र.के गुना में अपनी ननिहाल चक मूडरा में रहकर गैस चूल्हा आदि सुधारने का काम करने लगा था इसी बीच उसके भोपाल के निसातपुरा क्षेत्र में रहने वाली अपनी ममेरी बहन से आंखें चार हो गयीं और दोनों की मोबाइल के माध्यम से बात चीत होने लगी सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह सोहेल भोपाल पहुंचा और अपनी नाबालिग प्रेमिका को साथ लेकर भाग निकला जिसका मुकदमा लड़की के परिजनों की सूचना पर भोपाल पुलिस ने निसातपुरा थाना में अपराध संख्या 402 / 23 पर धारा 363 आईपीसी के तहत पंजीकृत कर मामले की तहकीकात शुरू की तो युवक और लड़की की लोकेशन झांसी के राजगढ़ में मिली जिसके बाद भोपाल पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर वी.पी.विश्वकर्मा की अगुवाई में लड़की के परिजनों को साथ लेकर शुक्रवार की सुबह झांसी पहुंची और थाना प्रेमनगर क्षेत्र की बिजौली पुलिस से संपर्क कर राजगढ़ के शांति नगर मुहल्ले में छापा मारकर युवक और लड़की को बरामद कर लिया सुबह सुबह अचानक पुलिस द्वारा की गई छापामारी से लोगों में हड़कंप मच गया हर को जानने को आतुर था कि आखिर मामला क्या है लेकिन कुछ देर बाद पुलिस द्वारा लोगों से की गई पूछताछ में सारा मामला सामने आ गया और प्रेमी युगल को लेकर पुलिस बिजौली पुलिस चौकी पहुंची जहां काफी देर तक दोनों से पुलिस ने जानकारी एकत्र की तथा बाद में औपचारिकताएं पूरी कर म.प्र.पुलिस प्रेमी युगल को लेकर भोपाल रवाना हो गई उक्त मामले को गोपनीय बताकर भोपाल पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया फिल्हाल भोपाल पुलिस की छापामार कार्यवाही दिन भर लोगों में चर्चा का बिषय बनी रही उक्त मामले में बिजौली ने बताया कि म.प्र. की भोपाल पुलिस किसी नाबालिग लड़की की तलाश में आई थी जिसका मुकदमा भोपाल में दर्ज़ हुआ था पुलिस प्रेमी युगल को बरामद कर अपने साथ भोपाल लेकर चली गई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here