Home उत्तर प्रदेश रामराज्य संकल्प ट्रस्ट ने आधा दर्जन प्याऊं का शुभारंभ किया

रामराज्य संकल्प ट्रस्ट ने आधा दर्जन प्याऊं का शुभारंभ किया

21
0

झांसी। आज दिनांक 16 मई 2023 को शाम 4:30pm बजे रामराज्य संकल्पना ट्रस्ट द्वारा निशुल्क 5 प्याऊ का शुभारंभ पूज्य गुरुदेव महंत श्री वैदेही बल्लभ महाराज अयोध्या धाम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।महंत वैदेही बल्लभ महाराज (अध्यक्ष श्री राम राज्य संकल्पना ट्रस्ट ) ने इस पुण्य कार्य एवं झांसी में सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले हेमंत परिहार प्रदेश प्रभारी श्री राम राज्य संकल्पना ट्रस्ट को धन्यवाद एवं आशीर्वाद दिया ।गुरुजी ने बताया श्री राम राज्य संकल्पना ट्रस्ट जिसका की केंद्रीय कार्यालय अयोध्या में हैप्रेस का गठन समाज में फैली भ्रांतियों, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के लिए किया गया।जिसका उद्देश्य समाज में ऊंच नीच एवं जात पात को छोड़कर जिस राम राज्य की स्थापना हो।जिस तरह से आज यह समय चल रहा है इसी तरह लोग एक दूसरे के साथ सद्भावना से रहें और देश विकास की ओर अग्रसर रहे।इसी क्रम में पानी की किल्लत को देखते हुए प्याऊ का शुभारंभ किया गया ।इसके पहले उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा) भी ट्रस्ट के द्वारा प्याऊ खोलने का कार्य किया जा चुका है। एवं प्रयास किया जा रहा है कि देश के और अन्य राज्यों में जहां भी इसकी आवश्यकता हो हम लोग प्याऊ केंद्र खोल सकें।प्रदेश प्रभारी हेमंत परिहार ने बताया गुरु से प्रेरित होकर मुझे इस तरह के नेक कार्य करने का अवसर मिला।इस भीषण गर्मी में प्याऊ के आस पास से निकलने वाले लोगों के लिए यह बहुत उपयोगी होगा आज झांसी में 5 जगहों पर प्याऊ खोलने का कार्य किया जा रहा है जो निम्नलिखित हैं।1. विश्वाशी हनुमान मन्दिर,सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट स्टेशन रोड झांसी।2. बलरामपुर तिराहा राजगढ़ झांसी।3. पुल के पीछे रक्सा झांसी।4. पाल कॉलोनी झांसी5. सरस्वती शिशु मंदिर दतिया गेट बहार झांसी।ट्रस्ट आगे जाकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है।अगले 10 दिन में संस्था के द्वारा 500 से ज्यादा प्याऊ खोलने का लक्ष्य रखा गया है आज के इस क्रम में बांदा में 3 राठ में 4 महोबा में 2 जगहों पर एवं अन्य कई जगहों पर प्याऊ का सुभारंभ किया गया है।पक्षियों के लिए सकेरा की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे कि पक्षियों की दाना एवं पानी की व्यवस्था हो सके।इस अवसर पर स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह, अंकित राजा यादव, आकाश राय, सभासद तरुण शाक्य, राजकुमारी अनिल वर्मा, नमन शर्मा निर्मल कुशवाहा नमन शर्मा सत्येंद्र श्रीवास, राहुल परिहार, मिथुन अहिरवार उमेश अहिरवार, शैलेंद्र शक्या, मुकेश मुथेले, लालचंद शाक्य, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here