
झाँसी। सिविल लाइन ग्वालियर रोड स्थित कुुंजबिहारी मंदिर में अक्षय तृतीया से प्रत्येक मंगलवार तक चलने वाले फूल बंगला श्रृंगार सेवा के क्रम में आज तीसरे मंगलवार को भगवान कुंजबिहारी जू सरकार एवं उनकी प्राण प्रियतमा राज राजेश्वरी राधिका सर्वेश्वरी जू के पावन चरणों में दिव्य एवं भव्य फूल बंगला समर्पित किया गया। मंदिर परिसर देशी विदेशी पुष्पों जैसे एंथोरियम, जरबरा, आर्किट, गेंदा,गुलाब, बेला, चमेली,रजनीगंधा आदि कई प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महक उठा। वहीं पुष्प गुच्छों से समूचे मंदिर परिसर को सजाया गया। प्रात:कालीन वेला में मंदिर में विराजमान सभी विग्रह मूर्तियों का मंगल अभिषेक उपरांत मनमोहक श्रृंगार किया गया। सायंकालीन बेला में आयोजित शास्त्रीय संगीत संध्या में समाज गायन कर बुन्देलखण्ड के ख्याति प्राप्त कलाकारों ने देर रात्रि तक भजन प्रस्तुत कर माहौल को धर्ममय बना दिया। बेला, चमेली और चम्पा की कलियों से सजाया गया अनूठा फूल बंगला विद्युत की अनुपम छठा से और अधिक मनमोहक हो उठा। रात्रि में भगवान की शयन आरती उपरांत पुष्प सेज पर विधि विधान से शयन कराया तदुपरांत बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत बिहारी दास महाराज ने अपना शुभाषीश देते हुए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। दर्शन उपरांत सभी दर्शकों को प्रसाद वितरित किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






