Home Uncategorized गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली, गाय के...

गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली, गाय के अवशेष और तमंचा कारतूस बरामद

20
0

झांसी। गत दिनों नवाबाद क्षेत्र से तस्करी की नियत से गाय चोरी करने वाले दो गौ तस्करों का देर रात नवाबाद पुलिस से आमना सामना हो गया। दोनो ओर से चली गोलियों में दो गौ तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने इनके कब्जे से गाय के अवशेष और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए है। अभी पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है, जल्द ही बड़ा खुलासा होगा। जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के हजर्याना निवासी हेमंत तिवारी का नवाबाद थाना क्षेत्र के पिछोर स्थित फार्म हाउस बना हुआ है। जहां उनकी गाय भैंस भी बंधी हुई है। चार दिन पूर्व देर रात उनकी दो गाय लापता हो गई थी। इस घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी। मंगलवार की सुबह हेमंत की एक गाय का कटा हुआ सर धोबी घाट के पास तालाब में उतरता हुआ मिला था। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सर बरामद कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। आशंका जाहिर की जा रही थी की गौ तकस्करों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना का खुलासा करने में लगी बजरंग चौकी पुलिस का देर रात गौ तस्करों से जंगलों में आमना सामना हो गया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस ने जवाब में फायरिंग कर दी। जिसमे दो गौ तस्करों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। पूछताछ में दोनो गौ तस्करों ने अपने नाम ओरछा गेट बाहर निवासी समीर तथा दूसरे ने अपना नाम सुजीत अहिरवार निवासी ग्राम मुस्तरा बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से गाय के अवशेष और तमंचा कारतूस बरामद कर लिए। अभी पुलिस इनसे पूछताछ कर रही जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।

रिपोर्ट– मुकेश वर्मा/ गोलू महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here