Home उत्तर प्रदेश ननि कार्यकारिणी में 9 भाजपा, एक निर्दलीय, एक आप और एक बसपा...

ननि कार्यकारिणी में 9 भाजपा, एक निर्दलीय, एक आप और एक बसपा के सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए

26
0

झांसी। नगर निगम की कार्यकारिणी में भाजपा का दबदबा बरकरार रहा। बिना मतदान के 9 भाजपा के एक निर्दलीय, एक आप ओर एक बसपा के सभासद निर्विरोध निर्वाचित हुए। सभी को रिटर्निंग ऑफिसर कार्यकारिणी समिति 2023 नगर निगम ने प्रमाण पत्र सौप दिए।गुरुवार को नगर निगम में कार्यकारिणी समिति के 12 सदस्य चुने जाने के लिए मतदान होना था। मतदान के पूर्व ही सभी मतदाताओं में आम सहमति बनी और 12 में से 9 कार्यकारिणी सदस्य भाजपा के सभासद बने जिनमे आशीष चोकसे वार्ड नंबर 12, नरेंद्र नामदेव वार्ड नंबर 28, श्रीमती सुशीला दुबे वार्ड नंबर 49, कामेश अहिरवार वार्ड नंबर 23, प्रियंका साहू वार्ड नंबर 47, मयंक श्रीवास्तव वार्ड नंबर 57, प्रदीप खटीक वार्ड नंबर 11, श्रीमती रमा कुशवाह वार्ड 54, अमित राय वार्ड 3 से, एक निर्दलीय विकास खत्री वार्ड नंबर 51, आम आदमी पार्टी से आशीष कुमार वार्ड 42, बसपा के महेश गौतम वार्ड 16 से निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके बाद महापौर बिहारी लाल आर्य, भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी। बताया गया की उपसभापति का चुनाव 16 जून को होगा।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here