Home उत्तर प्रदेश परीक्षा की प्रथम पाली में 762 और द्वितीय पाली में 748 छात्र-छात्राएं...

परीक्षा की प्रथम पाली में 762 और द्वितीय पाली में 748 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित

18
0

झांसी। उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 की लिखित परीक्षा के नगर के 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में पूर्वाहन 09:00 से तथा द्वितीय पाली अपराहन 02.00बजे आयोजित हुई। जनपद में परीक्षा सकुशल शांतिपूर्ण व निर्विघ्नं और नकल विहीन ढंग से संपन्न हुई, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए सारी व्यवस्थाओं को देखा।

झांसी नगर में बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई। इस दौरान सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण करते रहे। परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगातार क्रियाशील रहा। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्णतः प्रतिबंधित रहा। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद झांसी में उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी0एड0 -2022 की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित हुई, लिखित परीक्षा में कुल 7371 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में 6609 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 762 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इसके अतिरिक्त द्वितीय पाली में 6623 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 748 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी और संबंधित क्षेत्र के थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here