झांसी। जिला रायकवार समाज के चुनाव के लिए के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद हेतु कुल सात लोगों ने आवेदन किया। कोर कमेटी के समक्ष नामांकन के अंतिम दिन समाज के जिला मुख्यालय पर सरगर्मियां दिनभर बनी रहीं। नामांकन करने का सिलसिला रविवार को देर शाम तक जारी रहा। मतदान 30 अप्रैल को होगा। वहीं समाज के लोगों ने इस चुनाव के लिए एक लाख वोटर बनाने का लक्ष्य तय किया है। श्री लक्ष्मी गेट बाहर स्थित श्रीश्री 1008 महावीर रायकवार समाज मंदिर में चुनाव कमेटी एवं रायकवार कोर समिति के चुनाव अधिकारियों के समक्ष विभिन्न पदों हेतु कुल सात लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। इनमें जिला अध्यक्ष पद हेतु डॉक्टर भूपेंद्र रायकवार, हरीबाबू रायकवार नगरा, पंकज रायकवार आईटीआई, महामंत्री पद हेतु अमित रायकवार शहर, रूपेश रायकवार रॉयल कॉलोनी, कोषाध्यक्ष पद हेतु रामकिशन रायकवार सिंचाई विभाग कॉलोनी एवं हुकुमचंद रायकवार बगला घाट ने चुनाव अधिकारीयों के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये। इस कारण समाज के मंदिर पर दिनभर चुनावी सरगर्मियां तेज रही। प्रत्याशियों का उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया। बताया गया कि जिला रायकवार समाज के चुनाव हेतु मतदान 30 अप्रैल को होगा। मतदान करने के लिए समाज एक लाख मतदाता बनाएगी। मतदाता बनाने के साथ ही रायकवार समाज की जनगणना भी की जाएगी। बबीना, झांसी, मऊरानीपुर और गरौठा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर समाज के लोगों को जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। यह चुनाव समाज में चेतना लाने का काम करेगा। इस अवसर पर महेश रायकवार टीसी, रमेश चंद डीसीएम, पार्षद आशीष रायकवार, रामकुमार रायकवार मंदिर अध्यक्ष, मनीराम रायकवार किशोरी प्रसाद रायकबार, कैलाश रायकवार, विनोद राय, सुरेंद्र रायकवार, शशांक रायकवार, नरेश कश्यप, जानकी प्रसाद रायकवार, शोभाराम रायकबार, वीरू रायकवार, संतोष रायकवार, बाल किशन,भागीरथ, जितेंद्र, भगवान दास, गरीबदास आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेश कश्यप द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






