झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 64 वा प्रांतीय अधिवेशन 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक होगा। यह अधिवेशन समारोह रानी लक्ष्मी बसी पैरामेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित होगा। शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद के कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कानपुर प्रांत की प्रांत मंत्री शिवराजे बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले नगर झांसी में होना एक गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन ओर पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक दृष्टिकोण से कार्यरत है। इस संगठन में 55 लाख से अधिक सदस्य और 5 हजार से अधिक स्थानों पर यह संगठन छात्रों के विकास, सर्वांगीण विकास, ओर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अधिवेशन में 21 जिलों से 12 सौ से अधिक छात्र और तीन सौ से अधिक सदस्य प्रतिनिधित्व कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सामूहिक सहयोग की भावना झलकेगी। अधिवेशन के दौरान पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जाएगी। इसे प्लास्टिक मुक्त ओर पर्यावरण अनुकूल बनाने प्रयास किया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






