झांसी। सोमवार को सीपरी बाजार स्थित कारगिल पार्क के पास राम मंदिर परिसर में होम्योपैथिक विभाग द्वारा निःशुल्क मण्डलीय होम्यापैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, प्रभारी सहायक निदेशक केन्द्रीय आयुर्वेदिक अनुसंधान केन्द्र डाॅ जी बाबू ने डाॅ0 हैनीमेन की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर मेला का शुभारम्भ किया।होम्यापैथिक चिकित्सा पद्धति का प्रचार प्रसार एवं हर वर्ग को आयुष पद्धति के बार में जागरूक करने के उद्देश्य से होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन निदेशक होम्योपैथी डाॅ0 अरविन्द वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। मेले में उपस्थित चिकित्साधिकारी एवं स्टाफ ने मरीजों का उपचार कर परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया। इस दौरान 623 मरीजों ने मेला में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधीक्षक होम्योपैथी झांसी मण्डल डाॅ रागिनी गोयल, जिला होम्योपैथी अधिकारी डाॅ संजय रायकवार, डाॅ पूनम बुधरानी, डाॅ प्रदीप राजन, डाॅ संतोष सिंह चौहान, डाॅ रिचा जायसवाल, डाॅ अर्चना वर्मा, डाॅ वीर सिंह, डाॅ श्वेता द्विवेदी, विशाल गोयल, देवेन्द्र वर्मा, रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे। अतिथियों को चितेरी कला की चित्रकला का शॉल एवं औषधियुक्त पौधा देकरस्वागत किया गया। डॉ पूनम बुधरानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ के नेतृत्व व अपर मुख्य सचिव श्रीमती आराधना शुक्ला के मार्गदर्शन में निशुल्क मण्डलीय चिकित्सीय मेले का आयोजन हर मंडल में माह के प्रथम सोमवार को किया जा रहा है।संचालन डा० नीति शास्त्री तथा आभार मुख्यचिकित्सा अधीक्षक डा० रागिनी गोयल ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






