Home उत्तर प्रदेश 43860/-₹ खाते से चोरी गए पैसे वापिस आने पर खुशी का ठिकाना...

43860/-₹ खाते से चोरी गए पैसे वापिस आने पर खुशी का ठिकाना नही रहा,धन्यवाद साइबर सेल

59
0

झाँसी। साइबर अपराधियों द्वारा लगातार आम जन के साथ धोखा धडी कर उनके खाते से रुपए चोरी किए जा रहे। इन साइबर अपराधियों पर लगाम कसने और इसकी रोकथाम में लगी साइबर थाना पुलिस को आज एक सफलता हाथ लगी। साइबर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खाते से चोरी किए गए चार लाख की रकम उसे वापस कराई। अपनी चोरी हुई रकम वापस पाकर पीड़ित ने पुलिस के कार्य की काफी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश एस,के निर्देशन में साइबर सेल टीम झांसी के प्रयास से पीड़ित के 43860/-₹ की धनराशि वापस कराने का सराहनीय कार्य किया गया।पीड़ित विशाल पुत्र प्रताप कुशवाहा तकियापुरा थाना बड़ागांव झांसी ने 21.10.2022 को साइबर सेल सूचना दी कि फ्राड काल द्वारा उसे बताया गया आपको क्रेडिट कार्ड में रिवार्ड मिला है और OTP बताने पर 43860/- रुपये का साइबर फ्राड हो गया है।जिस सम्बन्ध में साइबर सेल टीम को सूचना मिलते ही प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गयी। जिन्हें बैंक खाता में 43,860/- ₹ वापस कराये गये, रूपये मिलने की आवेदक ने खुश होकर टीम का धन्यवाद दिया। साइबर सेल के रवि कुमार (प्रभारी),अभय , सुधांशु शुक्ला एंव समस्त टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here