झांसी। सीपरी थाना क्षेत्र से 42 दिन पूर्व अपहृत हुई छात्रा का आज तक कोई सुराग नहीं लग सका। परिजनों का हाल बेहाल है। इधर पुलिस को अपहृत महक के बारे में अब तक कोई अहम ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सीपी मिशन कंपाउंड निवासी मनोज अग्रवाल की पुत्री महक अग्रवाल दस जुलाई को लापता हो गई थी। इस संबंध में सीपरी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। महक को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस ने हर पहलू पर जांच पड़ताल की ओर साथ ही मोबाइल लोकेशन भी ट्रेस की। लेकिन मोबाइल ग्वालियर के बाद की कोई लोकेशन अब तक नही दे पाया है। वही संदिग्धों से घटना के एक सप्ताह तक चली ताबड़तोड़ पूछताछ के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में चला गया है। महक के अपहरण का मुकदमा लिखने के बाद पुलिस ने जिस प्रकार से तेज़ी दिखाई थी लग रहा था बरामदगी हो जायेगी। लेकिन धीरे धीरे दिन गुजरने के साथ पुलिस कार्यवाही भी ढीली पड़ती जा रही है। परिजनों को कोई आस न मिल पाने पर अब वह शोशल मीडिया का सहारा लेकर उसके गुमशुदा होने की जानकारी दे रहे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






