Home उत्तर प्रदेश सीनियर इंस्ट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के चौथे दिन...

सीनियर इंस्ट्यूट में खेली जा रही मीनेश प्रीमियर लीग के चौथे दिन 4 मैच खेले गए

29
0

झांसी। पहला मैच वर्कशॉप -1 vs टीआरएस सी के बीच खेला गया जिसमे वर्कशॉप -1 ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 136 रन बनाए दादर अमान ने 82 रनो की पारी खेली जवाब में टीआरएस- सी की पूरी टीम 44 रन पर ऑल आउट हो गईं वर्कशॉप -1 ने ये मुकाबला 92 रनो से जीता दादर अमान प्लेयर ऑफ द मैच रहे दूसरा मैच वर्कशॉप -3 vs सी एंड डब्लू के बीच खेला गया जिसमे वर्कशॉप -3 ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 94 रन बनाए सुरेश ने सर्वाधिक 33 रन बनाए जवाब में सी एंड डब्लू ने 9.3 ओवर में 93 रन बना के ये मुकाबला 7 विकेट से जीता संजय वर्मा ने 31 रनो की पारी खेली मैच के प्लेयर ऑफ द मैच संजय वर्मा बने तीसरा मैच सीएमएलआर-1vs सीएमएलआर-2 का था

जो बारिश के कारण रद्द हुआ दोनो टीम को एक एक प्वाइंट दिया गया चौथा मैच आरपीएफ VS कमर्शियल इलेवन के बीच खेला गया जिसमे आरपीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 83 रन बनाए नितेश ने 21 रन बनाए जवाब में कमर्शियल इलेवन की टीम ने 9.5 ओवर में 84 रन बना के 6 विकेट से जीत हासिल की निखिल खोटे ने सर्वाधिक 29 रन बनाए प्लेयर ऑफ द मैच अभिषेक शर्मा रहे मैचों के अंपायर बृजेंद्र सिंह और पीयूष नामदेव रहे इस अवसर पर घनश्याम मीना,राजेंद्र मीना, फैलीराम , राजेंद्र देवी सिंह पटेल, कैलाश मीना, केदार, एमडी, मलखान मीना, कृष्णा मीना, भगत, सागर, सीएल मीना राजू मीना मौजूद रहे रामराज मीना ने सभी का आभार जताया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here