झांसी। प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत वकायदारों के लिए चलाई जा रही ब्याज माफ योजना के अंतर्गत झांसी,ललितपुर जालौन के 4 लाख 78 हजार उपभोक्ताओं को अंतिम को अंतिम दो दिन का मौका है, विद्युत विभाग का 733 करोड़ रुपया बकाया है, ब्याज माफ योजना अंतिम दो दिन है। विद्युत विभाग ने बकायेदारों से अपील की है की अंतिम दो दिन में जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठाए और किस्तों में अपना बिल जमाकर समस्या का समाधान करे।मुख्यभियंता पीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की झांसी ललितपुर जालौन के 4 लाख 78 हजार उपभोक्ताओं का 733 करोड़ रुपया विद्युत विभाग का बकाया है। ऐसे उपभोक्ताओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सर्च चार्ज माफी योजना चलाई गई थी। जिसमे उपभोक्ता का ब्याज माफ होकर एक लाख से नीचे वाले उपभोक्ताओं को छह किस्त, एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 12 किस्त में बिल जमा करने की योजना चल रही है। यह योजना अंतिम दो दिन और बाकी है। तीस जून तक यह योजना चलेगी। मुख्य अभियंता ने बताया की वह जनता से अपील करते है की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाए अन्यथा योजना समाप्त होने के बाद बकायेदार उपभोक्ताओं की आरसी जारी कर उनसे पूरा बिल वसूला जाएगा, ऐसा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ नियम विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






