झांसी। माह अगस्त में सेंट्रल बैंक द्वारा चलाए गए माह अगस्त में सेंट क्रांति अभियान के अंतर्गत 35 करोड़ का ऋण वितरण ग्राहकों को वितरित किया गया।बुधवार को स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में ग्राहकों को 35 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। सेंट्रल बैंक के मुख्य प्रबंधक सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी बैंक के द्वारा सातों जिलों में 1942 क्रांति के अंतर्गत एक सेंट क्रांति अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत सातों जिलों की सेंट्रल बैंक ने अपने अपने ग्राहकों को माह अगस्त में आने वाले आवेदनों पर ऋण स्वीकृत किया था। उन्ही ग्राहकों को ऋण देने के लिए आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि केंद्रीय कार्यालय के जबरन मेनेजर विवेक कुमार ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजक मुख्य प्रबंधक सांदिपन दास गुप्ता रहे। मुख्य प्रबंधक रमाकांत, प्रबंधक अर्चना गुप्ता, प्रशांत वाजपेई मेनेजर, मनीष साहू मेनेजर, जावेद अहमद मेनेजर द्वारा सभी ग्राहकों को ऋण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कार्यक्रम में करीब 35 करोड़ का ऋण रिटेल, कृषि, एम एस एम ई के स्वीकृत पत्र भी ग्राहकों को वितरित किए गए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






