Home Uncategorized भगवान झूलेलाल का 31 वा चालीहा महोत्सव धूमधाम से मनाया

भगवान झूलेलाल का 31 वा चालीहा महोत्सव धूमधाम से मनाया

13
0

झांसी। पिछले 30 वर्षों से लगातार जारी भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव इस बार भी बड़े ही धूमधाम ओर हर्षोल्लास से भानू बुक वर्ल्ड नंदन पुरा में मनाया गया। नंदनपुरा स्थित भानू बुक वर्ल्ड पर वर्ष 1994 में भगवान झूलेलाल के चरण सेवक तेजभान चंगानी ने पहली बार झांसी में भगवान झूलेलाल चालीहा महोत्सव आयोजित कराया था। इसी को निरंतर जारी रखते हुए लगातार तीस वर्षों से चालीहा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी भानू बुक डिपो पर भगवान झूलेलाल का 31 वा चालीहा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें महाराज स्वामी पंडित श्री देवीदास शर्मा के द्वारा भगवान श्री झूलेलाल की ज्योति प्रवजलित की गई। सिंधी समाज सहित कई श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल की ज्योति के दर्शन किए। मध्यप्रदेश के जिला डबरा से पधारे संत छोटू राम ने सत्संग करते हुए सभी को हमेशा प्रेम और सदभाव से रहने तथा भेदभाव न करने की अपील की। इस दौरान विशाल भंडारा प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान सीपरी बाजार सिंधी पंचायत सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहन बिरयानी, हरीश हसानी, लक्ष्मी नारायण चंगानी, रमेश बिरयानी, लेखराज चंगानी, लक्ष्मण रमानी, हेमंत लाला, अनिल गुरनानी, तान्या, दीप्ति, पूजा, तारा केसरवानी, आदि उपस्थित रहे। नितिन एवं नवीन चंगानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। अंत में ज्योति चंगानी ने आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here