Home Uncategorized 31 इंजीनियर्स को अभियंता भूषण अवॉर्ड से किया सम्मानित, की उज्जवल भविष्य...

31 इंजीनियर्स को अभियंता भूषण अवॉर्ड से किया सम्मानित, की उज्जवल भविष्य की कामना इंजीनियर्स डे पर अभियंताओं के बच्चे एवं जीवनसंगिनी द्वारा प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों ने लुटाया प्यार  

23
0

 

 

झाँसी । अभियंता संघ व उत्तर प्रदेश अभियंता संघ द्वारा सोमवार को अभियंता दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में विराट रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंजीनियर डी के दीक्षित सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक भेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ0 मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार ने वर्ष 1968 में डॉ0 विश्वेश्वरैया की जयंती को अभियंता दिवस घोषित किया था। कहा कि डॉ0 विश्वेश्वरैया ने अभियंत्रण के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया वह कोई विलक्षण प्रतिभा ही प्राप्त कर सकता है। अंग्रेजों के शासन काल में इन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मिशाल कायम किया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा एवं उपलब्धियों का बखान करना संभव नहीं है। अपने जीवन काल में उन्होंने शुद्धता, ईमानदारी, नम्रता, गरिमा एवं निष्ठा का दामन नहीं छोड़ा। जीवन परयंत वे लोगों की भलाई के लिए प्रयत्नशील रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इं राजनाथ गुप्ता मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग ने डॉ0 विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज अभियंता दिवस बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया गया।यह दिन भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वसरैया की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है जिन्होंने भारत के विकास सिंचाई परियोजनाओं और आधुनिक इंजीनियरिंग में महत्वपूर्ण योगदान किया। उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि

पुणे अभियंत्रण महाविद्यालय से वर्ष 1883 में प्रथम स्थान से स्नातक इंजीनिय¨रग करने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 1884 में बंबई लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता नियुक्त हुए। 1901 में स्वचालित जल द्वार प्रणाली का पेटेंट कराया। वहीं 1925 में भारतीय आर्थिक जांच समिति के अध्यक्ष बने।

इस वर्ष लोक निर्माण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अभियंता इं0 राजनाथ गुप्ता ने अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभियंता समाज और राष्ट्र निर्माण की रीढ़ होते हैं तथा गुणवत्ता और तकनीकी नवाचार को प्राथमिकता देकर देश को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित इंजीनियर्स डे के अवसर पर अभियंता संघ की परंपरा है कि बीआईईटी के वर्ष 2024-25 के टॉपर इं मंजरी शर्मा को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस वर्ष एसआरजीआई की भी टॉपर इं0 अंशिका गुप्ता को सम्मानित किया गया। दोनों छात्राओं ने झांसी में अपने विद्यालय में अभियांत्रिकी में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। इसी क्रम में कार्यक्रम में 31 इंजीनियर्स को अभियंता भूषण अलंकरण से सम्मानित किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में परंपरा अनुसार सभी संरक्षक भेल के कार्य पालक निदेशक रिज़वान सिद्दीकी , कमांडर वर्क्स इंजीनियर आनल कुमार, बीआईईटी के निदेशक प्रो0 इं0 जिते्द्र शर्मा, प्राइवेट इंजीनियर्स के इं0 राजू पुरवार, एसआरजीआई कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ0 जितेन्द्र राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समस्त संरक्षकों का स्वागत इं0 संदीप शर्मा और इं0 सुशील गुप्ता ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया एंव श्रीमती नीता गुप्ता, श्वेता वर्मा, उर्वशी सिंह, साक्षी सेठ और नीलम सोनी ने तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर सभी का स्वागत किया।

कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर सतीश कुमार गुप्ता ने झांसी अभियंता संघ के वर्ष भर के कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके उपरांत अगले वर्ष के कार्यक्रम के आयोजक सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता इं0 अम्बुज द्विवेदी को नामित किए जाने की जानकारी दी। इसी क्रम में सचिव इं0 दीपांकर चौधरी ने लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि कोछाभांवर में ट्रांजिट हॉस्टल (एस+12) के 4 टावरों का निर्माण राज की महिला पॉलिटेक्निक का निर्माण क्षेत्रीय आपदा प्रतिक्रिया केंद्र का निर्माण सहित फॉरेंसिक लैब का निर्माण कार्य की जानकारी दी।

इंजीनियर्स डे कार्यक्रम के में सांस्कतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें लगभग 15 प्रस्तुति दी गई। ये प्रस्तुतियां विभिन विभागों के अभियंताओं के बच्चों और जीवन संगनी द्वारा दी गई। BIET और SRGI के छात्रों और छात्राओं ने भी मन मोहने वाली प्रस्तुति दी और सभागार में सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राइवेट इंजीनियर की ओर से डॉ0 प्रीति गुप्ता और रजनी गुप्ता ने अपने नृत्य से पूरे कार्यक्रम का समा बांधा। झांसी अभियंता संघ की ओर से सभी प्रतिभागियों को विशेष रूप से पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन इं0 अवधेश कुमार सिंह और इं0 भविन्द्रिने किया। इं0 तेजस गुप्ता ने मुख्य अथिति की जीवनी और उपलाब्धियों पर प्रकाश डाला।

अंत में झांसी अभियंता संघ के सचिव इं0 दीपांकर चौधरी ने सभी अतिथियों एवं अभियंताओं के परिवाजनों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर इं0 दीपंकर चौधरी, इं0 संजीव कुमार, इं0 रजनीश गुप्ता, इ0 राजीव नंदन लाल, इं0 संदीप शर्मा, इं0 रजनीश कुमार, इं0 विकास भट्ट, इं0 रामकुमार गुप्ता, जीनियर विवेक मोनी और इं0 अरुण कुमार, इं0 एनपी यादव, इं0 सृष्टिशर्मा, इं0 भविनदिरी, इं0 अवधेश कुमार,इं मधुर वर्मा, इं0 सौरभ सेठ, इं0 जगदीश अग्रवाल, इं0 मुकेश गुप्ता , इं0 अजय सिजिरिया, सहित अनेक प्रतिष्ठित अभियंता उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here