Home उत्तर प्रदेश पीएनबी आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

पीएनबी आरसेटी द्वारा 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

22
0

झांसी। पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हंसारी झाँसी द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन मुख्य अतिथि पी0एन0 निरंजन एवं श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव उपस्थिति हुआ। मुख्य अतिथियों द्वारा सभी प्रशिक्षुओ को आत्मनिर्भर बन कर स्वरोजगार करने हेतु प्रेरित किया गया एवं सरकार द्वारा स्वरोजगार करने हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ जैसे मुद्रा योजना, पीएम् स्वनिधि योजना युवा उद्यमी योजना आदि की जानकारी भी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएसटी ट्रेनर श्रीमति ममता दीक्षित द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अंत में पीएनबी आरसेटी झांसी के निदेशक भुवनेश दुबे द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। इस दौरान संस्थान में संकाय सदस्य अनुराग दुबे, संकाय सदस्य अभिषेक वर्मा, ऑफिस असिस्टेंट अर्पिता उत्पल पराड़कर एवं प्रदीप कुमार अडजरिया मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here