Home उत्तर प्रदेश 27वीं अन्तर वाहिनी भारोत्तोलन/पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

27वीं अन्तर वाहिनी भारोत्तोलन/पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

26
0

झांसी। आज 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी में पीएसी पूर्वी जोन की 27 वीं अन्तर वाहिनी भोरोत्तोलन/पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता वर्ष 2024 का शुभारम्भ आयोजन सचिव / सेनानायक अजीत कुमार सिन्हा (आईपीएस) द्वारा वाहिनी परेड ग्राउण्ड पर किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी की पूर्वी जोन प्रयागराज से वाहिनियों में (04वीं, 12वीं, 20वीं, 33 वीं, 34वीं, 36 वीं, 37 वीं, 39वीं, 42वीं तथा 48वीं) से कुल 182 पुलिस खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारोत्तोलन प्रतियागिता के 55 कि0ग्रा0 व 61 कि०ग्रा० भार वर्ग से कराया गया। 55 किग्रा भार वर्ग में 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के आरक्षी रविन्द्र परमार ने प्रथम स्थान, चतुर्थ वाहिनी प्रयागराज के आरक्षी कृष्ण कुमार वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के सुखदेव पटेल ने तृतीय स्थान हासिल किया। साथ ही 61 किग्रा भार वर्ग में खेली गयी प्रतियोगिता में 39वीं वाहिनी मिर्जापुर के आरक्षी विजेन्द्र गौड़ ने प्रथम स्थान, 12वीं वाहिनी फतेहपुर के आरक्षी राजेन्द्र कुशवाहा ने द्वितीय स्थान एवं 33वीं वाहिनी पीएसी झाँसी के आरक्षी देवेन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान सहायक सेनानायक रामदुलार यादव, सूबेदार सैन्य सहायक धर्मराज भदौरिया एवं ध्यान चन्द्र स्टेडियम से आगमन किये निर्णायक मण्डल के सदस्य तथा ज्यूरी में नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक पूर्वी जोन भारोत्तोलन टीम पीसी श्रीप्रकाश व सहायक प्रशिक्षक मु०आ० शिवप्रताप व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here