Home Uncategorized शातिर महिला से 27 कीमती मोबाइल फोन बरामद

शातिर महिला से 27 कीमती मोबाइल फोन बरामद

66
0


झांसी। नवाबाद थाना पुलिस ने एक शातिर महिला को दबोच कर उसके कब्जे से 27 कीमती मोबाइल फोन बरामद कर लिए है। पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को सिविल लाइन निवासी अवतार सिंह ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि कुछ महिला, पुरुष, बच्चे मोहल्ले में भीख मांग रहे थे। सुबह करीब आठ बजे वह ओर उसके पिता घर में सो रहे थे मां मंदिर में पूजा कर रही थी। तभी महिला बच्चों के साथ उसके घर के अंदर घुस आई और टेबिल पर रखा मोबाइल फोन चोरी कर ले गई। इस घटना की जानकारी उस समय हुई जब वह नींद से जागा तो उसका मोबाइल फोन गायब था। उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किए तो महिला बच्चों के साथ घर में घुसकर मोबाइल फोन चोरी कर भागती दिखी। इस घटना की सूचना तत्काल डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर सतर्क हुई नवाबाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाली महिला को रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया। पुलिस ने उसके जबकि से थैले में से 27 कीमती चोरी के मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस ने महिला रेलवे स्टेशन भोपाल निवासी श्रीमती हुकूमबती के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
रिपोर्ट -मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here