झांसी। हत्या के आरोप में एक वर्ष से फरार चल रहे शातिर अपराधी 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को सीपरी बाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार में तैनात उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह ने वर्ष 2021 में हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी गोविंद किशोर दिवेदी निवासी पंचवटी कॉलोनी उन्नाव गेट बाहर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। गिरफ्तार करने वाली टीम में सीपरी थाना में तैनात उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह व कांस्टेबल लव कुश शामिल थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






