झांसी। सभा के अध्यक्ष जातिगौरव विजय खन्ना की अध्यक्षता तथा प्रमुख समाज सेवक पूर्व मंडी अध्यक्ष सतीश खत्री के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वल्लित कर किया गया । तत्पश्चात श्रीमती दीपिका खन्ना , उषा कौशल , माला मेहरोत्रा , मीनू खन्ना , नीलू राजवधा ने जाति गान गाया । तत्पश्चात परिचय सम्मेलन के संयोजक प्रकाश राजवधा द्वारा बताया गया कि गत वर्षों तक सभा द्वारा एक बार ही परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाता था परन्तु आज समाज की आवश्यकताओं को देखते हुये वर्ष में दो बार परिचय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया । इस बार परिचय सम्मेलन में झाँसी के अतिरिक्त कानपुर लखनऊ , विदिशा , शिवपुरी , दिल्ली , आगरा , ग्वालियर , आदि शहरों से कुल 109 बायोडाटा प्राप्त हुये हैं । जिससे प्रतीत होता है कि समाज में परिचय सम्मेलन के प्रति जागृति उत्पन्न हो रही है । सभा के अध्यक्ष जातिगौरव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आज व्यस्ततम युग में जब संयुक्त परिवार का चलन एक प्रकार से समाप्त है इसलिये इस प्रकार के परिचय सम्मेलन युवक / युवतियों के अभिभावकों के लिये बहुत सहायक सिद्ध होते हैं । आज खत्री सभा अपना 23 वाँ परिचय सम्मेलन आयोजित कर रही है जो समाज के बन्धुओ तथा कार्यकारिणी के सहयोग का ही नतीजा है । आज हम अपने समाज में संगठित नहीं होने के कारण शासन द्वारा जारी योजनाओं से समाज को कुछ भी प्राप्त नहीं करा पा रहे है । उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि सतीश खत्री द्वारा कहा गया कि आज खत्री सभा झाँसी में एक पहचान बनायी है जिसका श्रेय सभा के अध्यक्ष श्री विजय खन्ना तथा उनकी कार्यकारिणी की मेहनत को जाता है जो अपने स्वयं के श्रोतों से झॉसी में खत्री दिवस पर शस्त्र पूजन , परिचय सम्मेलन , टण्डन जयन्ती पर मेधावियों का सम्मान आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की सहायता आदि अनेक समाज हित के कार्य कर रही है । तत्पश्चात मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा उक्त अवसर पर प्रकाशित पत्रिका का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में राजीव खत्री , श्याम कौशल , प्रकाश राजवधा , अंकुर बट्टा , संजय चड्ढा , मोनू कंचन , सूरज मलिक , राजेन्द्र खन्ना , दीपक अरोरा , पंकज साहनी , आलोक खत्री , आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती माला मेहरोत्रा द्वारा किया गया तथा सभी का आभार मुकेश सहगल द्वारा किया गया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






