झांसी। आर्ट ऑफ लिविंग झाँसी चैप्टर के तत्वाधान में आज दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बहुत सुन्दर उत्सव के रुप में मनाया गया प्रमुख प्रशिक्षिका कंचनआहूजा ने बताया कि हम लोग़ हर वर्ष 21 जून को विभिन्न स्थानों पर जैसे कॉलेज, रेल्वे, जिला कारागार आदि में योग करवाते आए हैं इसबार भी बुन्देलखण्ड डिग्री कॉलेज में प्रभारी डॉ जितेन्द्र तिवारी एवं प्रोफेसर लक्ष्मी चंद की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ और एस आर डिग्री कॉलेज अम्बाबाय में डॉ प्रियंक जैन, इं सी पी सिंह, डॉ विजय सिंह चौहान की विशिष्ट उपस्थिति में कराया गया. सभी विद्यार्थीयों व शिक्षकगर्णो ने योग व ध्यान करके अपने आपमें आनंद की अनुभूति महसूस की ! कंचनआहूजा ने योग की गुणवत्ता पर भी प्रकाश डाला। योग संगीत की तरह हैशरीर की लय, मन की मधुरता और आत्मा के सद्भाव मिलकरजीवन को एक सुर में पिरोते हैं। अंत मे सभी ने रोज रोज योग करने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक अशोक हिरवरकर ,एक्स अपेक्स नीलम खन्ना ,पुष्पा हिरवारकर ,संजय साहू, नीलम खरे व कामना श्रीवास्तव आदि ने उपस्थित हों कर अपना पूर्ण सहयोग दिया। योग दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज झाँसी के मुख्य प्रभारी डॉ जितेन्द्र तिवारी के द्वारा प्रमुख प्रशिक्षिका कंचन आहूजा को शॉल पहना कर व स्मृति चिन्ह दे कर व सभी अनुयायियों को भागवत गीता देकर सम्मानित किया एवं एस .आर कॉलेज अम्बाबाय झाँसी के डॉ प्रियंम जैन ने प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया! नीलम खन्ना ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






