December 9, 2023

मासूम पर कुत्तों के झुंड के हमला के बाद नगर निगम एक्शन मोड़ में, आज सुबह चलाया अभियान पकड़े गए हमलावर कुत्ते

झांसी। कोतवाली के झारखड़िया मोहल्ला में देर शाम घर के बाहर खेल रहे मासूम बच्चे पर आवारा खूंखार कुत्तों के झुंड ने हमला बोल कर उसे घायल कर दिया था। इस घटना के बाद सूचना मिलते ही एक्शन मोड़ में आई नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर झारखड़िया मोहल्ले से खूंखार कुत्तों को पकड़ लिया। सोमवार को नगर निगम टीम द्वारा नरसिंह राव टोरिया और झारखडिया मोहल्ला में अभियान चलाकर डॉग कैचिंग अभियान चलाकर खूंखार कुत्तों को पकड़ लिया गया है। नगर निगम पशु चिकित्साधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की रविवार की देर शाम झारखड़िया मोहल्ला में रहने वाले एक मासूम को आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया था। इसकी सूचना मिलते ही आज सुबह टीम गठित कर अभियान चलाते हुए नरसिंह राव टोरिया और झारखडिया मोहल्ले से कुत्तों को पकड़ लिया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

ये भी देखें

error: Content is protected !!